PM Narendra Modi laid the foundation of projects worth Rs 3,750 crore and said that the Bihar government is working well with the Center. Union Information and Broadcasting Minister Smriti Irani never misses the attack on Congress Vice President Rahul Gandhi. But now it has become a problem for them, with the Gujarat and Himachal Pradesh assembly elections, there is a buzz in the electoral process in Uttar Pradesh. With the issuance of reservations list for municipal corporations and municipalities, there are speculations that the government can issue notification of body elections on October 25.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: पीएम नरेंद्र मोदी ने 3,750 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि बिहार सरकार केंद्र के साथ मिलकर बेहतर काम कर रही है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी कभी भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करने से नहीं चूकतीं हैं। लेकिन अब यही उनके लिए मुसीबत बन गयी है गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। नगर निगमों और नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार 25 अक्टूबर को निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी कर सकती है।